Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोIndian Craftsmen s Iron Tools to Feature in South Indian Films Bhendra Village s Recognition

दक्षिण भारत की फिल्मों में दिखेगी भेंडरा के बने लोहे के औजार

बोकारो जिले के भेंडरा गांव में बने लोहे के औजार दक्षिण भारत की फिल्मों में नजर आएंगे। फिल्म कलाकार जान विजय ने चेन्नई में आयोजित एक्सपो के दौरान इसकी घोषणा की। भेंडरा के कारीगरों द्वारा बनाए गए औजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 19 Sep 2024 06:29 PM
share Share

नावाडीह, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह प्रखंड की लौह नगरी कही जाने वाली भेंडरा गांव में बनने वाले लोहे के औजार आने वाले दिनों मे दक्षिणी भारत में बनने वाले फिल्मों में नजर आएंगे। चेन्नई में 14 से 16 सितंबर तक झारक्राफ्ट हैंडलूम और हैंडीक्राफ्टएक्सपो में लोहे के विभिन्न औजारों की प्रदर्शनी में पहुंचे दक्षिण भारत के फिल्म कलाकार जान विजय ने यह घोषणा की। वे अंतिम दिन अपनी पत्नी के साथ औजारों को देखने स्लॉट में आए थे। इनके साथ ग्रांट भारत के डायरेक्टर पद्मानंद तथा ग्रैंड भारत की डिजाइनर दिव्या भारती भी थे। जान विजय ने भेंडरा के कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए गए अर्थशास्त्र को देख खूब तारीफ किया। इस दौरान फोटो और वीडियो एक्शन दिखाते हुए यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हम इन औजारों का दक्षिण भारत के फिल्मों में प्रयोग करेंगे। भेंडरा मुखिया नरेश विश्वकर्मा ने फिल्म अभिनेता को परशुराम फरसा देखकर सम्मानित भी किया।

राष्ट्रीय स्तर पर यह गांव बना चुका है अपनी पहचान : बोकारो, गिरिडीह व धनबाद जिले की सीमा पर बसा भेंडरा गांव अब किसी के परिचय का मोहताज नहीं रहा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस पंचायत की एवं यहां बनने वाले लोहे के औजारों की तारीफ कर चुके हैं। इस गांव में हाथ से लोहे के औजार बनाए जाते हैं।

विभिन्न तरह के हथियार बनाए जाते हैं इस गांव में : इस गांव में 50 फीसद लोहार जाति के लोग निवास करते हैं। 500 से अधिक कारीगर 400 से अधिक वर्षों से पारंपरिक तलवार, गांवों में उपयोगी हथियार सहित विभिन्न प्रकार के कृषि, औद्योगिक व घरेलू सामान बनाते रहे हैं। यहां के बने औजार माइंस, रेलवे व असम के चाय बाजार के लिए भी ऑर्डर किए जाते थे। वहीं अन्य विभिन्न तरह के लोहे के औजार की खरीददारी करने दूर-दराज से लोग आते हैं। उचित कीमत व गुणवत्ता को लेकर यहां के बने औजार पसंद किए जाते हैं। बताया जाता है कि एक समय शेरशाह के लिए भी यहां औजार बनाया जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें