Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोIndian Communist Party Demands Immediate Intervention in Bank KYC Issues in Bokaro

केवाईसी के नाम पर बैंक ग्राहकों को किया जा रहा परेशान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तिखार महमूद ने बोकारो जिले में बैंकों पर केवाईसी के नाम पर ग्राहकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए डीसी से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि केवाईसी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 19 Aug 2024 06:42 PM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। केवाईसी के नाम पर आम ग्राहकों को दौड़ाते रहने का आरोप लगाते हुए बैंकों के रवैया पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने डीसी से तुरंत हस्ताक्षेप करने की मांग की है। कहा कि केवाईसी का डिजाइन धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्त पोषण से बचने के लिए किया गया है। किंतु बोकारो जिले में इस डिजाइन का उपयोग छोटे-छोटे लेन-देन को 15-15 दिनों तक रोक रखने के लिए किया जा रहा है। फलस्वरुप सर्वसाधारण को होने वाली परेशानी को समझा जा सकता है। अब हर बचत खाताधारी कहने लगा है कि पैसे की जरूरत पड़ने पर बैंक धोखा देने का काम करती है। बीओआई के खैराचातर शाखा में त्रियोनाल निवासी सुरेश करमाली का केवाईसी 17 दिन पहले हुआ है, किंतु अभी भी लेन-देन रूका हुआ है। कहा कि केवाईसी के लिए ग्राहक के हिस्से की सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद भी बैंक प्रबंधन अपना काम करने में 15 से 25 दिन तक समय ले लेता है। आम ग्राहकों के लिए बैंक प्रबंधन संवेदनशील नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें