अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती के लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती के लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदनअग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती के लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदनअग
बोकारो, प्रतिनिधि। भारतीय वायु सेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 07 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 की रात 11 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए वायु सेना ने आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तक रखी है। 12वीं पास युवक-युवती जिन्हें गणित, भौतिकी व अंग्रेजी में कुल औसत अंक 50 फीसदी और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होगा। वे इसके लिए योग्य होंगे।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया :
सलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा 22 मार्च से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख से 24 से 72 घंटे पहले अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की जाएग। पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 1.6 किमी दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।