Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोImprovement in the condition of corona infected patients admitted in Bokaro General Hospital

बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति में हो रहा सुधार 

बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बीजीएच के चिकित्सक डॉ. गौतम के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। फिलहाल 9 मरीज...

rupesh वरीय संवाददाता, बोकारो Wed, 22 April 2020 04:29 PM
share Share

बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बीजीएच के चिकित्सक डॉ. गौतम के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। फिलहाल 9 मरीज बीजीएच के आईसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं। जिसमें से दो मरीजों का सैंपल दो दिन पूर्व जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। यदि मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं रहा तो उन्हें शर्तों के आधार पर घर जाने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, अन्य मरीजों की स्थिति को देखते हुए अगले 2-3 दिनों में सैंपल भेजे जाने की बात बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कही। 

गोमिया के साडम के हैं चार मरीज : गोमिया प्रखंड के साड़म में कोरोना ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को अपनी चपेट में लिया है। इसमें 75 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की 8 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद मौत बीजीएच में हो चुकी है। 12 अप्रैल को मृतक के भाई व भतीजे में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए थे। भतीजा वाराणसी से लौटा था। 14 अप्रैल को मृतक एक अन्य भतीजा में कोरोना पॉजिटिव पाया। 20 अप्रैल को मृतक के छोटे भाई में कोरोना पॉजिटिव मिला। अब भी ये चारों संक्रमित बीजीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। 

चंद्रपुरा के पांच मरीज अब भी भर्ती : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत के तेलो गांव में बोकारो जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला पांच अप्रैल को सामने आया था। बांग्लादेश के ढाका में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद दिल्ली मरकज में भी शामिल होकर लौटे तीन दंपति में एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इसी महिला के परिवार के तीन सदस्यों में एक साथ 8 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था। फिर इसी प्रखंड के पिपराडीह में एक पुरुष में 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। तीन दंपतियों में यह भी शामिल था। 

मरीजों के कई परिजन क्वारंटाइन में : चंद्रपुरा के तेलो व पिपराडीह में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद 28 का सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। साड़म में कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद 9 अप्रैल को 23 व्यक्तियों े सैंपल जांच के लिए भेजा गए थे। इसके बाद फिर 13 अप्रैल को 19 व्यक्तियों के सैंपल जांच जांच के लिए भेजे गए। अधिकांश की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि कुछ की रिपोर्ट अब भी आनी बाकी है। 

पारबहाल में 21 मरीजों की जांच की : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदनकियारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ द्वारा गठित टीम मंगलवार को बरमसिया क्षेत्र के कई गांवों में पहुंची। जहां लोगों की जांच कर उचित सलाह दी। जिन गांवों में जाकर मरीजों की जांच की गई, उनमें पारबहाल, मयुरडुवी, मोहनपुर, चिड़दा, लखीपुर, गम्हारिया, बड़दा, पालकुदरी, गुंदलीगोड़ा समेत अन्य गांव टोले के 21 लोग शामिल हैं। मौके पर प्रभारी डॉ. श्रीनाथ, गौतम माहथा, रंजन बनर्जी, सुनील कुमार, धनंजय सहाय, सुरेश कुमार, कुमुद महतो उपस्थित थे।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें