गंगा दशहरा : तेलमच्चो दामोदर तट पर हुई गंगा आरती
गंगा दशहरा को लेकर दामोदर बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में चास तेलमच्चो दामोदर तट पर नदी पूजन सह गंगा आरती का आयोजन किया गया। दामोदर बचाओ आंदोलन के चास प्रखंड संयोजक डॉ. रतन केजरीवाल ने कहा कि आज...
गंगा दशहरा को लेकर दामोदर बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में चास तेलमच्चो दामोदर तट पर नदी पूजन सह गंगा आरती का आयोजन किया गया।
दामोदर बचाओ आंदोलन के चास प्रखंड संयोजक डॉ. रतन केजरीवाल ने कहा कि आज ही के दिन इस धरा पर मां गंगा का आगमन हुआ था। यह प्रकृति के सभी जीव-जंतुओं की जीवनदायिनी भी हैं। हमें प्रकृति के साथ सभी नदी और नालों को स्वच्छ रखने के लिए अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है। 17 वर्षों से लगातार दामोदर तट पर गंगा दशहरा का आयोजन होता आ रहा है।
दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से आमजन में नदी को बचाने के लिए जागरुकता लाने का प्रयास लाने का प्रयास किया गया है। पुरोहित सोमनाथ शेखर मिश्रा की उपस्थिति में गंगा आरती हुई। सभी ने नदी को स्वच्छ रखने की बात कही। लोगों से नदी को स्वच्छत रखने की अपील की गई। अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पुपुनकी पंचायत के मुखिया शिवलाल कैवर्त, अभय कुमार मुन्ना, अनुराग केजरीवाल, मनोहर महतो ,मनोज महतो, धीरज कुमार, मोनू जायसवाल, अक्षत केजरीवाल, पंचानन रजवार सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।