Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोDisplaced Women Protest Against CCL Management s Coal Sales Policies

संशोधित खबर: विस्थापित महिला मोर्चा का सीसीएल कथारा वाशरी में प्रदर्शन

सीसीएल कथारा वाशरी में स्लरी रोड सेल के ऑफर न भेजने और स्थानीय विस्थापितों के लिए व्यवस्था का पालन न करने से नाराज महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मोर्चा की अध्यक्ष कांति सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 19 Sep 2024 06:27 PM
share Share

कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी में स्लरी रोड सेल का ऑफर नहीं भेजने एवं रिजेक्ट सेल में स्थानीय विस्थापितों व मजदूरों के लिए बने व्यवस्था का पालन नहीं करने से नाराज विस्थापित महिला मोर्चा ने प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा। साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी। इसके पहले कथारा दो नंबर शिव मंदिर के समीप से काफी संख्या में पैदल चलकर महिलाएं नारेबाजी करते हुए कथारा वाशरी के परियोजना कार्यालय तक पहुंची। आंदोलन का नेतृत्व कर रही मोर्चा की अध्यक्ष कांति सिंह ने कहा कि हर बार कोयला व्यापारियों से सीसीएल प्रबंधन के लोग मिलीभगत कर सिर्फ रिजेक्ट रोड सेल को चालू रखने के लिए ऑफर भेज रहे हैं। स्लरी कोयला का ऑफर नहीं भेज कर स्लरी रोड सेल को बंद करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। स्लरी रोड बंद होने के कारण इससे जुड़े लोडिंग मजदूर एवं उनके परिवार वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही आर्थिक तंगी के कारण मजदूर व उनके परिजन दुर्गापूजा व दीपावली सहित अन्य महत्वपूर्ण त्योहार नहीं मना पाने की स्थिति में हैं। शमशेर आलम ने कहा कि अगर प्रबंधन ने बिना स्लरी रोड सेल चालू किए हुए रिजेक्ट सेल को चालू किया तो उसी दिन से मोर्चा के लोग चक्का जाम करके रिजेक्ट कोयला रोड सेल के कार्य को बंद करने का काम करेंगे। रिजेक्ट रोड सेल से गांव के विकास के नाम पर स्थानीय ग्रामीण विस्थापित एवं मजदूरों को मिलने वाले आर्थिक सहयोग व्यवस्था को कुछ डीओ धारकों व लिफ्टरों द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि स्लरी ऑफर देकर स्लरी रोड सेल चलाने एवं रिजेक्ट रोड सेल की व्यवस्था को चालू करने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीण विस्थापित महिलाएं अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

दिनेश यादव, फुलेश्वर यादव, संजय रजवार, मनोज रवानी, दीपचंद यादव, रामेश्वर यादव, संजय यादव, गोकुल नायक, बैद्यनाथ रजवार, गंगा रजवार, बदरुद्दीन अंसारी, रमनी देवी, तारा देवी, बेबी देवी, लक्की देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, गायत्री देवी, मालती देवी, सरिता देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें