Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCommon gardening will increase peoples income: lambodar

आम बागवानी से लोगों की आय बढ़ेगी : लंबोदर

प्रखंड की कोह पंचायत के काटम कुल्ही व सदमा कला पंचायत के जारा टोला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत पानी रोको, पौधा रोपो अभियान के दौरान मनरेगा योजना से लगने वाली...

rupesh पेटरवार ’ प्रतिनिधि, Tue, 2 June 2020 05:13 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड की कोह पंचायत के काटम कुल्ही व सदमा कला पंचायत के जारा टोला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत पानी रोको, पौधा रोपो अभियान के दौरान मनरेगा योजना से लगने वाली बिरसा मुंडा आम बागवानी का शिलान्यास हुआ। गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, कोह पंचायत की मुखिया फूलेश्वरी देवी, सदमा कला पंचायत मुखिया पंकज सिन्हा, घरवाटांड़ पंचायत के मुखिया दीपचंद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। 

विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी है। इस योजना से जहां लाभुकों की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं, दूसरी ओर उनका जीवन स्तर काफी ऊंचा होगा। बीडीओ इंदर कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा आम बागवानी के लिए प्रति एकड़ 3 लाख 59 हजार 59 रुपये का प्राकलन तीन वर्षों के लिए है। इसी राशि से आम के पौधे, घेराबंदी, दवा आदि की खरीदारी लाभुकों को करनी होगी। आम बागवानी के अलावा लाभुक खाली जमीन पर कृषि कार्य भी कर सकते हैं। 

इनकी जमीन पर होगी आम बागवानी : कोह पंचायत के काटम कुल्ही ग्राम के दिलीप मांझी, लखन मांझी, करमचंद मांझी, सावन मांझी व सदमा कला पंचायत के जारा टोला के बालेश्वर महतो, सुरेश महतो, मनीष कुमार, सरधु महतो व युगल महतो की 9 एकड़ जमीन पर 32 लाख 31 हजार 531 रुपये की लागत से बिरसा मुंडा आम बागवानी की खेती की जाएगी।
ये रहे मौजूद: आम बागवानी  शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पंसस रितु देवी, बैजनाथ महतो, विधायक की पत्नी कौशल्या देवी,  कनीय अभियंता वरुण कुमार मिश्रा,पंचायत सेवक राजू डे, मो. फिरोज, ग्राम रोजगार सेवक अनूप कुमार, नंद गोपाल हेम्ब्रम, गोपाल महतो, रतन महतो, जगदेव महतो, प्रदान के हिमांशु निगम, सिद्धार्थ स्वाइन, सुनील महतो व अन्य।

जरीडीह में पानी रोको पौधारोपण कार्यक्रम शुरू : जरीडीह प्रखंड की बारू पंचायत के कल्याणपुर में मनरेगा योजना के तहत पानी रोको पौधा रोपा कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बीडीओ शशिभूषण वर्मा, प्रमुख बाबूचांद सोरेन व बीपीओ अशीष रंजन ने सहदेव मांझी जमीन पर गेईता चलाकर किया। शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत मनरेगा योजना से आम बागवानी से लोगों को रोजगार से जोड़ने का उद्देश्य है। वहीं, भादोसोकरा में भी बीडीओ एवं प्रमुख के नेतृत्व में शुभारंभ किया गया। दूसरी ओर टांड़मोहनपुर पंचायत में पूर्व उप प्रमुख सुनिल कुमार एवं मुखिया मीना कुमारी ने भी पीट्स का निर्माण कर पानी रोको पौधा रोपा कार्यक्रम का आधारशिला रखे। इस दौरान जेई अनु रंजन, वार्ड सदस्य रतन लाल, रोजगार सेवको में सुरेन्द्र नाथ, मदन महतो सहित अन्य मौजूद रहे। 

लाभुकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी : पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत सोमवार को चरगी पंचायत के एटके गांव में मनरेगा योजना के तहत होपन मांझी की जमीन में 3 लाख 59 हजार 59 रुपये की लागत से लगने वाली आम बागवानी की आधारशिला विधायक प्रतिनिधि महेश महतो, मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, पंसस उदय बेदिया व धनुलाल महतो ने संयुक्त रूप से रखा। मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने कहा कि इस योजना से आय में बढ़ोतरी होगी। जिससे लाभुकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आम बागवानी की अच्छी तरह से देखभाल करें, ताकि आगे चल यही योजना आपके जीविकोपार्जन में सहयोगी बन सके। मौके पर लाभुक होपन मांझी, पंचायत सचिव कैलाश बिहारी महतो, ग्राम रोजगार सेवक रंजीत कुमार महतो, महिला मेट मनीता देवी सहित मौजूद रहे।

कनारी मानगो में भी रैयत तैयार, नक्शा भेजा : चास प्रखंड के कनारी और मानगो पंचायत में आम बागवानी करने के लिए मुखिया ने जमीन के कागजात, क्षेत्र का नाम और नक्शा बीडीओ संजय सांडिल्य को भेज दिया है। बागवानी कार्य शुरू हो तो दर्जनों मनरेगा मजदूरों और प्रवासी मजदूरों को काम मिल जाएगा। मानगो मुखिया मंतोष सोरेन ने बताया कि टांड़घर गांव के पीछे से दामोदर नदी किनारे तक की पांच एकड़ जमीन जो जीएम भूखंड है, उस पर बागवानी करने का विचार पंचायत ने किया है। नक्शा के साथ जमीन का ब्योरा भेज दिया गया है। इसी प्रकार कनारी पंचायत के उप मुखिया राज महतो का कहना है कि आम बागवानी के लिए पंचायत के सीमाटांड़,  पकरियाटांड़ और डुंगरीघुटु के रैयतों ने रुचि लेकर अपनी दो एकड़ जमीन के कागजात और नक्शा पंचायत  सचिवालय को सौंपा है। जमीन मुआयना करने के बाद बीडीओ को कागजात की छाया प्रति भेजी गई है। 

  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें