Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCISF Plants 150 Trees Using Miyawaki Technique in Chandrapura

चंद्रपुरा के सीआईएसएफ कैंप में पौधरोपण

चंद्रपुरा में सीआईएसएफ डीवीसी सीटीपीएस यूनिट ने मियावांकी तकनीक से 150 पौधे लगाए। इनमें नीम, महुआ, अशोक, अर्जुन, आंवला और पीपल शामिल हैं। ये पौधे सीआईएसएफ की नर्सरी में तैयार किए गए थे। इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 7 Sep 2024 08:02 PM
share Share

चंद्रपुरा। सीआईएसएफ डीवीसी सीटीपीएस यूनिट द्वारा यहां के कैंप में मियावांकी तकनीक से करीब 150 पौधे लगाए गए। इन पौधों में नीम, महुआ, अशोक, अर्जुन, आंवला, पीपल आदि शामिल थे। सीआईएसएफ ने अपनी नर्सरी में ही इन पौधों को तैयार किया। डिप्टी कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा, कैलाश यादव, निरीक्षक अजय कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, गौतम राय, सुधीर कुमार, प्रशांत बोरो, केके दात्रे, संतोष कुमार, छोटू वर्मा, राजवीर सिंह व संजय कुमार सहित 105 बल सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें