Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोChief Minister Hemant Soren Inaugurates Multi-Purpose Town Hall in Bokaro

बोकारोवासियों को मिला अत्याधुनिक टाउन हॉल

चित्र परिचय-04-टाउन हॉल के उद्घाटन पर मौजूद विधायकबोकारोवासियों को मिला अत्याधुनिक टाउन हॉल,मुख्यमंत्री ने किया ललपनिया से उद्घाटन बोकारोवासियों को मि

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 13 Sep 2024 05:31 PM
share Share

बोकारो के बहुउद्देशीय टाउन हॉल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को ललपनिया से उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने टाउन हॉल का निरीक्षण कर बोकारोवासियों के लिए इस प्रोजेक्ट को महत्वपूर्ण बताया। इसके लिए उन्होंने तत्कालीन नगर विकास सचिव विनय चौबे और उपायुक्त बोकारो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा बोकारो में टाउन की मांग विगत दो दशक से थी। जो आज पूरा हुआ। मालूम हो कि टाउन हॉल का निर्माण जुडको की ओर से किया गया। एक बहुउद्देशीय हॉल जिसमें 1000 लोग बैठ सकेंगे। इसके अलावा एक ओपेन स्पेस मल्टीपर्पस एक्टिविटी सेंटर इसमें 1000 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं 50 लोगों के लिए वीआइपी मीटिंग लॉज व पार्किंग का निर्माण हुआ है। इसके लिए खर्च हुए इस टाउन हॉल के निर्माण में सिविल कार्य के लिए 14,74,62,567 रुपये, इलेक्ट्रिकल के लिए 94,74,395 रुपये, प्लंबर के लिए 38,60,154 रुपये, फायर फाइटिंग के लिए 72,83,778, सीसीटीवी के लिए 26,83,235, ऑडियो-विजुअल सिस्टम व संबंधित काम के लिए 85,53,671 रुपये, स्टेज लाइटिंग व फर्निशिंग के लिए 84,59,005 रुपये, सोलर एनर्जी के लिए 71,00,744 रुपये, बाहरी वातावरण के लिए 48,69,546 व लिफ्ट के लिए 23,83,600 रुपये खर्च हुए। एचवीएसी काम में 2,40,43,334 रुपये खर्च हुए। वहीं अन्य काम पर 24,67,872 रुपये खर्च होंगे. टाउन हॉल बनाने में 24,46,95,382.14 रुपये खर्च हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें