चास सीओ ने अंचल के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
चास सीओ ने अंचल के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण चास सीओ ने अंचल के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षणचास सीओ ने अंचल के विभिन्न कार्यालयों का

चास प्रतिनिधि। चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने सोमवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने की मिले शिकायत को लेकर वे परिसर में आय, आवासीय, जाति, आदि प्रमाण पत्र, प्रधान लिपिक, कम्प्यूटर आप्रेटर, मईया योजना संबंधित, सहायक, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, आमिन आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें सीओ ने बताया कि सभी पदाधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित पाया गया। उन्होंने बताया कि समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले पदाधिकारी, कर्मियों पर सीधी कार्रवाई होगी। राशन, पेंशन, आय, आवास, जमीन संबंधित विभिन्न कार्यो को लेकर लोग पहुंचते है। पदाधिकारी,कर्मी किसी मामलें पर जांच सहित जिले में किसी रिपोर्ट संबंधित मामलें पर जाने के क्रम में कार्यालय परिसर में सूचना पट्ट पर सूचना अंकित करेंगे की कितने बजे से कितने बजे तक कहां रहेंगे।
इससे कार्यालय पहुंचते लोगों को संबंधित कर्मी व पदाधिकारी संबंधित जानकारी मिल सकेगी। सीओ ने बताया कि आजनों के सहूलियत को लेकर अंचल कार्यालय में हेल्प डेस्क है। इसमें समस्या होने पर लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सीओ के विभिन्न कार्यालय में प्रतिदिन निरीक्षण को लेकर सभी कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मी ससमय कार्याल पहुंचने लगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।