Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCCL Kathara Organizes Van Mahotsav with Dignitaries and Students Performances

जल-जंगल व जमीन सुरक्षित रखने को सामूहिक प्रयास की जरूरत

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र ने कथारा रेलवे कॉलोनी मैदान में वन महोत्सव का आयोजन किया। विधायक डॉ लंबोदर महतो और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गान, फोल्क नृत्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 19 Sep 2024 06:25 PM
share Share

कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के द्वारा कथारा रेलवे कॉलोनी मैदान में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा विशिष्ट अतिथि बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार, आईएफएस संदीप सिंदे व सीसीएल कथारा जीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। इसके बाद कारपोरेट गीत के बाद डीएवी कथारा के विद्यार्थियों ने स्वागत गान, फोल्क नृत्य एवं पर्यावरण बचाने को लेकर नाटक मंचन की प्रस्तुति की।

विधायक ने कहा कि जल जंगल जमीन को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है। प्रकृति से छेड़छाड़ की वजह से आज हम सभी को आपदाओं व अन्य परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। हम सभी का संकल्प लेते हुए पौधा लगाने के साथ उसे बचाना और संरक्षित करना नैतिक कर्तव्य और दायित्व बनता है। डीएफओ ने कहा इस धरती को बचाने और हरा भरा रखने के लिए सबको पौधरोपण करना होगा। जिस तरह से झारखंड की मिट्टी खराब हो रही है, जल संरक्षण के साथ पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान देने के लिए सभी को काम करना होगा। जीएम ने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र में तीन हजार पौधा लगाने एवं वितरण किया जाएगा।

पीओ विजय कुमार, दुर्गेश सिन्हा, एसओपी जयंत कुमार, एसओसी संजय सिंह, एएमओ मेघनारायण राम, सीबी तिवारी, एएफएम राजीव कुमार, एएसओ सुनील गुप्ता, एके तिवारी, चंदन कुमार व गुरु प्रसाद मंडल तथा यूनियन प्रतिनिधियों में राजू स्वामी, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, मुखिया पूनम देवी, पंसस निभा देवी, दुलारी देवी, सत्येंद्र कुमार, शिक्षक टीएम पाठक, जितेंद्र दुबे व रणजीत सिंह सहित अन्य एसीसी, पंचायत प्रतिनिधि, डीएवी कथारा के शिक्षक आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें