Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBermo Congress Party Holds Worker Conference MLA Kumar Jayamangal Highlights Development Achievements

फुसरो में 350 करोड़ व बेरमो प्रखंड में 78 करोड़ रुपये की योजना उतारा: जयमंगल

बेरमो विस स्तरीय कांग्रेस पार्टी का बेरमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन फुसरो के सुभाषनगर में, अनुपमा सिंह ने भी संबोधित किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 9 Sep 2024 06:56 PM
share Share

करगली, प्रतिनिधि। बेरमो विस स्तरीय कांग्रेस पार्टी का बेरमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को फुसरो के सुभाषनगर में किया गया। अध्यक्षता बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने की। मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व धनबाद लोस से पार्टी प्रत्याशी रही अनुपमा सिंह थी। इनका स्वागत 51 किलो का फूल माला पहनाकर व कॉपी देकर किया गया।

विधायक ने कहा कि नप फुसरो में अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 350 करोड़ रुपए से तथा बेरमो प्रखंड में 78 करोड़ रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारा। वहीं नप फुसरो राज्य का पहला ऐसा क्षेत्र है जिसमें मंईयां सम्मान योजना में 8400 युवतियों-महिलाओं को लाभ मिला है। अबुआ आवास, विधवा पेंशन दिलाया, राम रतन उवि ढोरी का नया भवन बनाने का काम किया हूं। बीटीपीएस में 30 बेड का अस्पताल चालू करवाया। ढोरी ग्राउंड के समीप नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर चालू करवा कर 4500 युवतियों को ट्रेनिंग दिलवाया हूं जिसमें से लगभग 2000 युवतियां रोजगार कर रही हैं। 13 सितंबर को ढोरी ग्राउंड में 10 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया जायेगा। इस ग्राउंड का नामकरण स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम से किया जायेगा।

अनुपमा सिंह ने कहा कि बेरमो में विरोधी पक्ष डरे हुए हैं और यह सोच रहे हैं कि कुमार जयमंगल के विरोध में किसे खड़ा किया जाय। मैं धनबाद और बेरमो की जनता के बीच में हमेशा खड़ी हूं।

वरीय नेता महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल सरकार, प्रमोद सिंह, कृष्ण चांडक, आबिद हुसैन, उत्तम सिंह, अजय सिंह, विल्सन फ्रांसिस, मिथिलेश तिवारी, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, कमोद नोनिया, ललन सिंह, लाखन सिंह, सुषमा कुमारी, पम्मी सिंह, गीता देवी, अजंता समद, जसीम रजा, संतोष सिंह, राधा विश्वकर्मा, रेहाना राज, ललन रवानी, अशोक अग्रवाल, सतपाल सिंह, राजू सिंह, छोटू खान, मानिक दिगार, प्रिंस राज, उत्तम सिंह, सरयू चौहान, अरुण सिंह, सलीम जावेद, गणेश लाल पातर, राकेश सिंह, साधु बाउरी, राजू दिगार, चिकू सिंह, टुल्लू सिंह, बैजनाथ सिंह, मुरारी सिंह, जयराम सिंह, दिलीप सिंह, रिंकू सिंह, रथु बाउरी, श्याम हरि, पुष्पा देवी, बिट्टू सिन्हा, दिलीप सिंह, गणपत रविदास, दीपक गोप, रंजीत कुमार, उमेश रवि, अजय हरि, महबूब आलम, आनंद राम, प्रताप सिंह, एपी सिंह, राधा देवी, जितेंद्र चम्पिया, तरसेम सिंह, राजू सिंह, संजय भोगता, महेश कुमार, द्वारिका महतो, विजय यादव, प्रदीप महतो, मुकेश कर्मकार, रवि शंकर दुबे, किशोर भुइयां, प्रमोद साव, ओमप्रकाश कश्यप, अमित रवानी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें