Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोAnnual Festival 2024-25 Begins at Sri Ayyappa Temple with New Lamp Lighting Ceremony

श्री अय्यपा मंदिर में वार्षिकोत्सव शुरू

चित्र परिचय-20-श्री अयप्पा मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, 21-श्री अय्यपा मंदिर परिसर में स्थापित 10008 बत्ती वा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 30 Aug 2024 07:08 PM
share Share

शुक्रवार को श्री अय्यपा मंदिर में 2024-25 की वार्षिक महोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में स्थापित नए दीपस्तंभ का दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ। शुक्रवार की सुबह 5.30 को मंदिर खुलने के बाद महा गणपति हवन हुई। शाम 06.30 बजे दीप आराधना की गई। मंदिर में विशाल 1008 बाती वाली दीपस्तंभ को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। जिसका पहला दीपक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रज्जवलित किया। मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा बोकारो के श्री अय्यपा मंदिर में स्थापित दीपस्तभ अपने आप में अनूठा है। वार्षिक महोत्सव के दौरान 31 अगस्त से 2 सितम्बर सुबह तक कई कार्यक्रम में होंगे। जिसमें सुबह 5.30 को मंदिर खुलने के बाद महा गणपति हवन , कलश पूजा , उषा पूजा के साथ कलश अभिषेक और मध्याह्न पूजा करके पट बंद हो जायेगा। 2 सितंबर शाम को 5.30 को पट खुलने के बाद 6.30 बजे दीप आराधना, अंकुर पूजा, अठारह सीढ़ियों की पूजा, रात्रि भोग पूजा, श्रीभूतबली के साथ हरिवरासनं के बाद पट बंद होगा। 3 सितम्बर 03 को दीप आराधना, अंकुर पूजा, अठारह सीढ़ियों का पूजा (पडिपूजा), पल्लीवेटा(गर्भ गृह से निकलकर मंदिर प्रांगण में शोभयात्रा) शय्या पूजा होगी। मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, श्री अय्यप्पा सेवा संघम के पी राजगोपाल, शशिंद्रन करात, मोहन नायर, एएस शुशीलन, सुरेश कुमार केए सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख