Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारो2610 passengers arrived in Bokaro by two workers special train from South India

दक्षिण भारत से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 2610 यात्री पहुंचे बोकारो 

दक्षिण भारत से यात्रियों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचीं। कोयंबटूर से 1140 व बैंगलुरू से 1470 प्रवासी मजदूर बोकारो पहुंचते ही खुश दिखे। बैंगलुरु से पहुंचने वाले...

rupesh प्रतिनिधि, बोकारो Thu, 14 May 2020 04:50 PM
share Share

दक्षिण भारत से यात्रियों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बुधवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचीं। कोयंबटूर से 1140 व बैंगलुरू से 1470 प्रवासी मजदूर बोकारो पहुंचते ही खुश दिखे। बैंगलुरु से पहुंचने वाले स्पेशल ट्रेन में 23 जिलों के 1470 प्रवासी मजदूर शामिल रहे। सेनेटाइज किए गए 60 बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजा गया। 

जिला प्रशासन सुबह 4 बजे से ही प्रवासी मजदूरों के स्वागत में जुटा था। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए सभी बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज करते हुए उन्हें बोकारो रेलवे स्टेशन स्थित बस पड़ाव में लगा दिया। मजदूरों को नास्ता दिया गया। रेलवे स्टेशन पहुंचे सभी प्रवासी मजदूरों ्रकी मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की। 

कोच की संख्या बढ़ाई गई,नहीं हुआ खर्च : बैंगलुरू से राज्य के विभिन्न जिलों में जानेवाले मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार रेलवे ने कोच की संख्या 22 से बढ़ाकर 24 की थी। ताकि सोशल डिस्टेंशिंग के तहत सभी कामगार और छात्र छात्राओं को बोकारो लाया जा सके। बसों को भी इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया था। वहीं इस बार किसी भी मजदूर से ट्रेन में सफर का किराया रेलवे ने नहीं लिया। मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है। ऐसे में टिकट का पैसा नहीं लेना राहत भरी बात है। कुछ मजदूरों ने कहा ठेका कंपनी के माध्यम से बोकारो पहुंचाने के लिए राशि की वसूली की गई थी। 

ये रहे मौजूद : मौके पर  एसी विजय कुमार गुप्ता, डीपीएआर पशुपतिनाथ मिश्रा, एसडीओ चास शशिप्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, एनडीसी प्रभास दत्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सतीश चंद्र झा, एआरएम आद्रा रेलवे जॉन के प्रभात कुमार, स्टेशन मास्टर केके हलदर सहित अन्य उपस्थित रहे। 
 
  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें