Hindi Newsझारखंड न्यूज़bjp leader babu lal marandi attack on jharkhand govt for killing ntpc dgm

CM सोरेन के उकसाने से कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष, DGM की हत्या पर मरांडी ने साधा निशाना

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, रांचीSat, 8 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
CM सोरेन के उकसाने से कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष, DGM की हत्या पर मरांडी ने साधा निशाना

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है। न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान लेगी यह सरकार?

मरांडी ने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से स्तब्ध हूं। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं। कहा कि कल 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई। अंततः अपराधियों ने एक युवा होनहार अधिकारी की जान ले ही ली।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है। न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान लेगी यह सरकार? कहा कि झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा के इलाके से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी सरकारी तंत्र के संरक्षण में हो रही है। इसके वसूली का पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है। यदि इस चोरी पर रोक नहीं लगी तो इसी तरह रोज हत्याएं होंगी और निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी।

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह उपयुक्त समय है कि सबसे पहले वे कोयले की चोरी बंद कराएं। अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी बनाकर कार्रवाई करना अच्छी बात है। लेकिन, इससे भी जरूरी है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी बनाया जाए क्योंकि जबतक रक्षक ही भक्षक बने रहेंगे तबतक कोयला चोरी और इसको लेकर हो रहे अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा?

मरांडी ने कहा कि राज्य के डीजीपी तत्काल कोयला कारोबार के सुरक्षित संचालन के लिए सभी परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें