Hindi Newsझारखंड न्यूज़ban on entry of vehicles in main road of ranchi jharkhand from 4 pm to 4 am traffic advisory issued

झारखंड: रांची के मेन रोड में शाम 4 से सुबह चार बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

  • मेन रोड में भी पूजा के दौरान निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश हर रोज शाम 4 से अगले दिन सुबह चार बजे तक वर्जित रहेगा। यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली ने रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 Oct 2024 06:50 AM
share Share

दुर्गोत्सव के अवसर पर सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इस पर रांची पुलिस विशेष तैयारी में जुट गई है। बिना किसी व्यवधान के भक्त पूजा पंडालों तक पहुंचें और मेले का आनंद ले सकें, इसके लिए यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है। इसके लिए यातायात पुलिस ने रांची शहर में नौ से 13 अक्तूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। प्रतिदिन सुबह 8 से अगले दिन सुबह 4 बजे तक प्रत्येक सड़क पर यही व्यवस्था लागू रहेगी।

शाम 4 से सुबह चार बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक

वहीं, मेन रोड में भी पूजा के दौरान निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश हर रोज शाम 4 से अगले दिन सुबह चार बजे तक वर्जित रहेगा। यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली ने रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। साथ ही ट्रैफिक एसपी ने पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की पार्किंग के अलावा कुछ मार्गों में वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी है।

वहीं, दूसरी ओर पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु के वाहनों के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

यहां भी वाहनों के लिए पार्किंग

हरमू बाइपास से किशोरगंज तक जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे पार्क कर सकते हैं। हरमू चौक के पास पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन को हरमू मैदान में खड़ा कर सकते हैं। बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल में जाने के लिए श्रद्धालु अपने वाहन को बरियातू मैदान में पार्क कर सकते हैं। सीएमपीडीआई के पास पूजा पंडाल में जाने के लिए श्रद्धालु अपने वाहन को कैब्रियन स्कूल के आगे पार्क कर सकते हैं।

इन मार्गों पर भी वाहन से जा रहे तो रखें ध्यान

हरमू बाइपास रोड के ओर से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी ऑफिस के पास पीपरटोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे। कांके रोड से कचहरी चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां लाइन टैंक रोड रामगढ़ टेकर स्टैंड तक एवं डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर आने वाले छोटे वाहन मिशन चौक तक ही आएंगे। वहीं, हरमू रोड से छोटे वाहन अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जाएंगे। कांके रोड से आने वाले वाहन राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होकर जमशेदपुर की ओर जाएंगे। न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक बंद रहेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए यहां है पार्किंग की व्यवस्था

● डोरंडा, सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्क होंगे

● अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार जाने वाले लोग जिला स्कूल और बाल कृष्णा स्कूल में वाहन लगा सकेंगे

● डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन मिशन चौक के पास, संत जोंस स्कूल में खड़े किए जा सकते हैं

● लालपुर से कोकर जाने वाले साधु मैदान, बिजली ऑफिस परिसर में वाहन लगाएंगे

● स्टेशन रोड जाने वाले लोग रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों ओर, रेलवे पार्किंग में वाहन लगाएं

● खेलगांव से कोकर पंडाल जाने वाले वाहन रामलखन यादव कॉलेज में खड़े होंगे

● कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन न्यू मार्केट स्टैंड में पार्क कर सकते हैं

● पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक आने वाले लोग वाहनों के लिए दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है

● बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है

पूजा के दौरान इस तरह होगा वाहनों का परिचालन

● कचहरी से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

● सुजाता चौक की तरफ से आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे

● पिस्कामोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक मिनाक्षी सिनेमा हॉल से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज से हरमू चौक की ओर होगा

● हरमू की ओर से किशोरगंज होकर रातू रोड की ओर आने वाले 4 पहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही आएंगे। बाइक वाले किशोरगंज से पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा हॉल, रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे

अगला लेखऐप पर पढ़ें