Hindi Newsझारखंड न्यूज़atm looted in hazaribag jharkhand

हजारीबाग में बड़ी लूट, ATM काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर

  • हजारीबाग में एटीएम लूट का मामला सामने आया है। यहां के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में जीटी रोड किनारे लगे एसबीआई के एटीएम को बदमाशों में गैस कटर से काटकर कैशबॉक्स में रखे 11.50 लाख रुपए लेकर भाग गए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 19 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में बड़ी लूट, ATM काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर

हजारीबाग में एटीएम लूट का मामला सामने आया है। यहां के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में जीटी रोड किनारे लगे एसबीआई के एटीएम को बदमाशों में गैस कटर से काटकर कैशबॉक्स में रखे 11.50 लाख रुपए ले भागे। एटीएम फ्रेंचाइजी हिताची कंपनी की है। कंपनी के चैनल एक्सक्यूटिव तनवीर सिंह के मुताबिक डेढ़ साल पहले भी एटीएम उखाड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय एटीएम में साढ़े 11 लाख कैश था।

मंगलवार की रात में इस बार गैस कटर से एटीएम को काटा गया। साढ़े 11 लाख नगद था। इस बार गैस कटर से एटीएम काटा। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को स्प्रे से काला कर दिया गया। यह घटना करीब पौने दो बजे की बताई जा रही है। मकान मालिक मनोज प्रसाद के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है कि एसयूवी से पांच लोग उतरे और एटीएम के शटर को काटते हुए दिखे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन में चोरी की वारदात होने को लेकर हिताची कंपनी के मुंबई हेड आफिस को पता लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी एटीएम चोरी घटना के तुरंत बाद पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें