गैंगरेप करने के बाद और लड़कों को फोन कर बुलाया, छात्रा के साथ 6 लोगों ने की हैवानियत
- घटना के दिन उक्त स्थान के पास पकड़े गए तीनों आरोपियों की बाइक खराब हो गई थी जिसे वे ठीक कर रहे थे। उसी दौरान छात्रा अपने घर जा रही थी जिसे देखकर इन युवकों की नीयत बिगड़ गई।
झारखंड के खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र की नाबालिग आदिवासी स्कूली छात्रा से 18 सितंबर को गैंगरेप करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
झाड़ी में खींचकर गैंगरेप
घटना के दिन पकड़े गए तीनों आरोपियों की बाइक खराब हो गई थी जिसे वे ठीक कर रहे थे। उसी दौरान छात्रा अपने घर जा रही थी जिसे देखकर इन युवकों की नीयत बिगड़ गई। इसके बाद तीनों आरोपी छात्रा को पास की झाड़ी में खींचकर ले गए। इन युवकों ने कुछ अन्य लड़कों को भी फोन कर दुष्कर्म के स्थान पर बुलाया।
6 लोगों ने की हैवानियत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल छह युवक दुष्कर्म में शामिल थे, जबकि दो अन्य युवक षड्यंत्र में शामिल थे। दुष्कर्म करने के बाद छात्रा के बेहोश होने पर सभी आरोपी नग्न अवस्था में छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद मुश्किल से छात्रा अपने घर पहुंची थी। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, नॉवल गोडविन केरकेट्टा, थाना प्रभारी, मुरहू, पुअनि कंचन कुमार कुशवाहा, मपुअनि बसंती टुडू, महिला थाना खूंटी सहित खूंटी और मुरहू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
दबोचे गए तीन आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में बोरोटोला चतराडीह के मरियानुस बोदरा उर्फ हड़ाम, मानटोला चतराडीह के सोनल बोदरा उर्फ गोविंद और सांगेटोली चतराडीह के मारकुस बोदरा उर्फ जामड़ा शामिल हैं। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि स्कूल से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की थी।
फरार पांचों युवकों की हो चुकी है पहचान एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि फरार पांच युवकों की भी पहचान कर ली है। सभी युवक पीड़ित छात्रा के गांव के आसपास के ही हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक जिसकी हेडलाइट टूटी है जब्त कर लिया। घटना के समय आरोपी सोनल बोदरा द्वारा पहना हुआ शर्ट और जींस पैंट तथा मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। एसडीपीओ ने बताया पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसकी हालत फिलहाल ठीक है।