मंईयां सम्मान योजना की रकम भेजी जा रही, एक साथ खाते में आ रहे 7500 रुपए; CM सोरेन ने बताया
झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत एक साथ 7500 रुपए भेजे जा रहे हैं। योजना के तहत दो महीने जनवरी और फरवरी की रकम लंबित थी। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार तीनों महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च की सहायता राशि एक साथ खाते में डाल रही है।

झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत एक साथ 7500 रुपए भेजे जा रहे हैं। योजना के तहत दो महीने जनवरी और फरवरी की रकम लंबित थी। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार तीनों महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च की सहायता राशि एक साथ खाते में डाल रही है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में 7500 रुपए की रकम जमा की जा रही है। राज्य सरकार इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2500 रुपए प्रति माह प्रदान करती है।
एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत लाभ दो महीने जनवरी और फरवरी से लंबित था। सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए तीनों महीनों जनवरी, फरवरी और मार्च की रकम खाते में डालने का फैसला किया है, जो कुल मिलाकर 7500 रुपए हो जाती है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में 7500 रुपए की पूरी सहायता पहुंच रही है।
उन्होंने आगे कहा कि अब होली के पावन पर्व पर सभी मंईयां (महिलाएं) अपने परिवार के साथ रंगों का आनंद लेंगी और इस रकम का उपयोग अपने परिवार की खुशियां बढ़ाने में करेंगी। मैं राज्य की सभी महिलाओं को नमन करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इससे पहले विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्य भी सरकार से सवाल कर रहे थे कि लाभार्थियों के खातों में यह रकम कब जमा होगी। झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को सरकार से पूछा था कि लाभार्थियों को यह रकम कब दी जाएगी। 27 फरवरी को विपक्षी सदस्यों ने योजना के तहत भुगतान में देरी को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरा था।