Hindi Newsझारखंड न्यूज़Alert for rain and thunderstorm in jharkhand imd update jharkhand weather forecast 9 october

झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, किस दिन से साफ होगा मौसम

  • रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची समेत कुछ जगह बारिश हुई है। रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 Oct 2024 06:50 AM
share Share

Jharkhand weather: रांची समेत झारखंड में अगले दो दिन तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। कुछ जगह वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। मंगलवार को राज्य के संताल परगना के गोड्डा में सबसे अधिक 123.2 मिमी बारिश हुई। जबकि शाम को रांची में 31.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

वहीं, मंगलवार को दिन में गिरिडीह में 14.5 मिमी, रामगढ़ में 8.5 मिमी समेत अन्य कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सूबे में पिछले 24 घंटे में पलामू में 37.5 मिमी, खलारी में 32 मिमी, लोहरदगा में 10 मिमी बारिश हुई।

किस दिन से साफ होगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक अक्टूबर में 12.3 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य बारिश से 63 प्रतिशत कम है। इस दौरान 33.3 फीसदी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उसके आसपास कोई सिस्टम नहीं है, लेकिन देश के दक्षिण-पश्चिमी भाग से हवाएं आ रहीं है। मॉनसून कायम रहने के कारण वातावरण में नमी है। पर्याप्त मात्रा में नमी आने से यहां गरज वाले बादल बन रहे हैं और रांची समेत कहीं-कहीं बारिश हो रही है। राज्य में 10 अक्टूबर तक हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।

रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची समेत कुछ जगह बारिश हुई है। रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है

यह भी पढ़िए: हवा-पानी से गिरे 3 तोरणद्वार

मंगलवार शाम में हुई तेज बारिश के कारण अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ रोड में बूढ़ा महादेव स्थान तक लगे तीन बड़े तोरणद्वार धराशायी हो गए। संयोग रहा कि उस वक्त मौके पर लोगों की भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि तोरण द्वार की चपेट में आने से एक ऑटो चालक के जख्मी होने की सूचना थी। लेकिन पुलिस के स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

वहीं, घटनास्थल वाले मार्ग पर दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गई। पुंदाग रोड में काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जो तोरण द्वार तेज हवा के बहाव एवं बारिश में सड़क पर गिरे, उसे अरगोड़ा श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति की ओर से दुर्गोत्सव की शोभा को लेकर अरगोड़ा चौक, पुराना चौक व पूजा पंडाल के पास लगाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें