Hindi Newsझारखंड न्यूज़after argument with her second husband 25 year old woman consumed poison

दूसरे पति से कहासुनी के बाद उठाया खौफनाक कदम, 25 साल की महिला ने खा लिया जहर

  • झारखंड के गोड्डा के महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव में देर शाम ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहित महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 29 Sep 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के गोड्डा के महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव में देर शाम ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहित महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतिका खुर्द डुमरिया गांव निवासी शंकर मंडल की 25 साल की बेटी काजल कुमारी है।

महिला ने की थी दूसरी शादी

मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। महिला ने पूर्व में एक शादी की थी, दूसरी शादी कोर्ट मैरेज से हनवारा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में किया था। शनिवार को महिला ससुराल में थी। जहां आपसी विवाद के कारण मृतिका शाम को मां के घर आ रही थी और गुस्से में आकर रास्ते में ही नशीली दवा का सेवन कर ली। मां के घर पंहुचते ही मृतिका की स्थिति बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरे पति से अक्सर होता था विवाद

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी प्राप्त की। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजने की तैयारी में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार काजल कुमारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि मृतिका दो शादी की थी। पहली शादी नरोत्तमपुर में शिबू नामक लड़का से हुआ था। वहीं दूसरी शादी प्रेम प्रसंग में नारायणपुर गांव में हुआ था। वर्तमान में मृतिका नरायनपुर में ही रहती थी। सब ठीक ठाक चल रहा था लेकिन बीच बीच में पति पत्नी में विवाद हुआ करता था। विवाद के कारण मृतिका अपने मां के घर रहने आ रही थी।

घटना के बारे में माने तो मृतका काजल कुमारी शनिवार देर शाम करीब 5 बजे कुछ जहरीली दवा खा लिया। जिससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन जबतक उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया की खुर्द डुमरिया गांव में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें