Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरWater Supply Disruption Affects 150 Houses in Chandil Due to Valve Malfunction

स्विच वॉल्व खराब, डेढ़ सौ घरों में नहीं पहुंचा पानी

चांडिल के पीएचईडी कार्यालय के पास स्विच वॉल्व में खराबी के कारण शनिवार को लेंगडीह के करीब 150 घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। नवरात्र में पेयजल की कमी से लोग परेशान हैं। समाजसेवी गोवर्धन पांडे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 6 Oct 2024 12:24 AM
share Share

चांडिल पीएचईडी कार्यालय गेट के पास लगे स्विच वॉल्व में खराबी आने के कारण शनिवार को लेंगडीह के करीब डेढ़ सौ घरों में पानी का सप्लाई नहीं हो सका है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को नवरात्र में परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारी ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारी को दे दी गई है। इस सबंध में समाजसेवी गोवर्धन पांडे ने बताया कि विभागीय लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के अनदेखी के कारण चांडिल में अक्सर पेयजलापूर्ति ठप रहता है। उन्होंने दुर्गापूजा को देखते हुए जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति सुनिश्चित सुचारू करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें