Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरWater Crisis Persists at Chandil Sub-Divisional Office Despite Administrative Changes

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में खरीदकर पी रहे पानी

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में पिछले 6 से 7 वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं क्योंकि जलमीनार खराब है और चापानल से शुद्ध पानी नहीं निकलता। एसडीओ को इस समस्या के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 6 Oct 2024 12:11 AM
share Share

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नेम प्लेट एवं सूची पट्ट पर एसडीओ के नाम बदलते रहे परंतु अनुमंडल कार्यालय परिसर में पेयजल की समस्या पिछले 6 से 7 वर्षो से ज्यों के त्यों बरकरार है। अनुमंडल कार्यालय आने वाले लोग तथा अधिवक्ताओं को पेयजल की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। वर्तमान में आलम यह है कि लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगा जलमीनार सह हैंड वॉश वर्षो से खराब पड़ा है। जिस कारण इन 6 से 7 वर्षो में अनुमंडलकर्मियों और न ही आमजनों के लिए पेयजल की कोई सुविधा उपलब्ध हो सकी है। मजबूरन लोगों को स्थानीय होटल का सहारा लेना पड़ता है या पानी खरीदकर पीना पड़ता है। इस सबंध में लोगों ने एसडीओ को अवगत कराया परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सका है। परिसर में एकमात्र चापानल है जिससे शुद्ध पानी नहीं निकलता है। जबकी डेढ़ माह बाद विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है। अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना परचा भरते हैं तथा चुनावी गतिविधियां रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें