24 घंटे बाद भी लापता विमान का नही मिला सुराग
चांडिल डैम में गिरा अल्केमिस्ट एवियशन का टू-सीटर ट्रेनिंग विमान। एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने शुरू की खोजबीन। कैप्टन शत्रुध्न और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का कोई सुराग नहीं। सोनारी एयरपोर्ट से 11...
चांडिल। सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियशन का ट्रेनी टू सीटर विमान के चांडिल डैम में गिर कर क्रैश होने की संभावना को देखते हुए बुधवार की सुबह 10 बजे रांची से आए एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार समेत 16 सदस्यीय टीम पूरे उपकरण के साथ चांडिल डैम में खोजबीन शुरू कर दिया है। उनके साथ एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, बीडीओ तालेश्वर रविदास,इंस्पेक्टर अजय कुमार भी मौजूद थे।बता दें कि ट्रेनी विमान उड़ा रहे कैप्टन शत्रुध्न व ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता मौजूद थे।जिनकी कोई सूचना नहीं मिल रही है।मालुम हो कि सोनारी एयरपोर्ट से विमान उडी थी और 15 मिनट बाद ट्रैसलेस हो गयी थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।