चांडिल :लापता विमान और पायलट की खोज में जुटी भारतीय नौसेना
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियेशन का ट्रेनी टू सीटर विमान चांडिल डैम में गिरकर क्रैश हो गया। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की मदद से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम और एनडीआरएफ...
चांडिल। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियेशन का ट्रेनी टू सीटर विमान के चांडिल डैम में गिर कर क्रैश होने की आंशका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मदद मांगी थी ।जिसके बाद रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सकारात्मक पहल करते हुए अधिकारियों को तुरंत मदद को कहा। इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखाई है। जिसके बाद विशेष विमान से भारतीय नौ सेना की 15 सदस्य टीम कल रात रांची पहुंची। गुरूवार सुबह नौ सेना की 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ टीम चांडिल पहुंच कर लापता विमान और पायलट शत्रु आनंद जो की पटना मीठापुर का रहने वाले है उनके खोज में जुट गयी है । साथ ही एनडीआरएफ की भी टीम भी इस अभियान में लगी हुइ है । पायलट के परिजन भी सुबह से चांडिल डैम में डटे हुए है। इधर जिला प्रशासन के आला अधिकारी एसडीपीओ , बीडीओ ,चंडीउल थाना प्रभारी सहित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। जिला प्रशासन इस पुरे घटना पर नजर बनाये हुए है। ज्ञात हो कि एनडीआरएफ की टीम ने सुबह में सर्च अभियान चलाया था जिसके बाद उक्त विमान में सवार ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव बरामद किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।