Three-Day Bhakta Poojan Festival Begins in Gamharia with Over 100 Devotees भोक्ताओं ने शिव की आराधना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsThree-Day Bhakta Poojan Festival Begins in Gamharia with Over 100 Devotees

भोक्ताओं ने शिव की आराधना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली

गम्हरिया में शिव भक्त समिति द्वारा तीन दिवसीय भोक्ता पूजनोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर स्नान किया और दंडवत प्रणाम करते हुए शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 15 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
भोक्ताओं ने शिव की आराधना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली

गम्हरिया, संवाददाता। शिव भक्त समिति की ओर से बड़ा गम्हरिया में तीन दिवसीय भोक्ता पूजनोत्सव का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस पूजनोत्सव के दौरान प्रथम दिन 100 से अधिक भोक्ताओं (श्रद्धालु) ने व्रत रखते हुए स्थानीय शिव बांध में स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना व संकल्प लेकर करीब एक किलोमीटर दंडवत (दंडी) प्रणाम करते हुए बड़ा गम्हरिया के बांकापाड़ा स्थित शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर सैकड़ों लोगों ने सड़क की सफाई कर पानी छिड़काव कर भोक्ताओं की सेवा किया। मन्दिर पहुंचकर भोक्ताओं ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किया। इस मौके पर समिति द्वारा रात्रि में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

बताया गया है कि इस पूजनोत्सव के दौरान तीन दिनों तक मन्दिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन में मुख्य पुजारी गणेश मुखर्जी, सोमनाथ मुखर्जी, कमेटी के अध्यक्ष भृगुराम पाल, सचिव माथुर दास, कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द दास, तपन चौधरी, बादल दास, मनोरंजन बेज, किशोर बेज, मोहित दास, गणेश मुखर्जी आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।