चिलगू पुनर्वास स्थल में तीन साल से खराब है स्ट्रीट व सोलर लाइट
चिलगू पुर्नवास स्थल में पिछले तीन साल से ज्यादा समय से दो दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाईट व सोलर लाईट खराब पड़े हुए है। जिसकी कोई...

चांडिल,संवाददाता।
चिलगू पुनर्वास स्थल पर पिछले तीन साल से दो दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट खराब पड़ी है। इस कारण शाम ढलने के बाद पुनर्वास स्थल में अंधेरा पसर जाता है। विस्थापितों की मांग पर पूर्व मुखिया नरसिंह सरदार के द्वारा करीब साढ़े तीन साल पहले चिलगू पुनर्वास स्थल पर दो दर्जन से ज्यादा सोलर एवं स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी। मेंटेनेंस नहीं होने के कारण चंद माह में ही सभी खराब हो गयी। विस्थापितों का कहना है कि विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी मरम्मत कराने के प्रति कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अंधेरा रहने के कारण हाथी के अलावा सांप व बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।