Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरSpeed car wreaks havoc Two dead many serious road jam

रफ्तार कार का कहर : दो की मौत, कई गंभीर, घंटों सड़क जाम

जिले के कांड्रा एवं गम्हरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 28 Oct 2020 03:05 AM
share Share

जिले के कांड्रा एवं गम्हरिया क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे दो युवकों को रौंद डाला, जिसमें स्थानीय युवक छोटू हांसदा की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक मनोज प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इग्निस कार पर चार लोग थे सवार : मंगलवार दोपहर एनएच-33 से सपड़ा-आनंदपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर यह हादसा हुआ। कार में चालक समेत 4 लोग सवार थे। तेज रफ्तार से कार अनियंत्रित हो फुटबॉल खेल घर लौट रहे हथियाडीह के छोटू हांसदा और उसके सहयोगी मनोज प्रमाणिक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में कार के पहियों के बीच छोटू हांसदा फंस गया। 30 मीटर तक सड़क पर कार के पहियों के बीच वह घसीटता गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

कार पर सवार लोग हुए घायल : अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी, जिसमें सवार अन्य लोग भी घायल हो गये। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम : घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो के नेतृत्व में एनएच को जोड़ने वाली इस सड़क को घंटों जाम कर 10 लाख मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित को समझाने के साथ परिवार को मुआवजा का आश्वासन दिया। प्रखंड कार्यालय के जेएसएस दयानंद प्रसाद द्वारा तत्काल तीन हजार सहायता राशि और सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार पीड़ित परिवार को दिये जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त कार के इंश्योरेंस के माध्यम से भी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

कांड्रा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत एक घायल : इधर, कांड्रा में सड़क दुर्घटना की दृष्टि से रविवार का दिन ब्लैक डे रहा, जहां दो दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना में गम्हरिया से बाइक पर अपने घर कांड्रा बस्ती लौट रहे मेघनाथ कालिंदी को टोल प्लाजा से 5 सौ मीटर आगे विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद बोलेरो सवार चालक फरार हो गया। दूसरी घटना में एक तेल टैंकर नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के गेट के समीप पलट गया, जिसकी चपेट में उसी कंपनी से निकल रहा बंगाल निवासी मजदूर कुश बावरी आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने एम्बुलेंस से एमजीएम भेजवाया। एक ही दिन घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं से रविवार का दिन ब्लैक डे रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें