सुबह से शाम तक तलाश, फिर भी नहीं मिला विमान का सुराग
जमशेदपुर के सोनारी से विमान उड़ान भरने के बाद मंगलवार की सुबह चांडिल डैम में विमान के क्रैश होने के चौथे दिन शुक्रवार को भी विमान का कोई
चांडिल, संवाददाता। जमशेदपुर के सोनारी से मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद चांडिल डैम में क्रैश विमान का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार को भी चार अलग-अलग बोट पर सवार होकर बारिश के बीच नौसेना की टीम विमान की तलाश में डैम में घुसी। टीम तलाश करने के बाद शाम करीब छह बजे लौट आयी। नौ सेना की टीम ने बताया कि शनिवार सुबह फिर से विमान की तलाश की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार विमान गिरने की जगह के आधा से करीब एक किमी की परिधि में विमान की तलाश की गयी, पर पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि चार मीटर से लेकर 25 मीटर तक गहरे पानी में साइड स्कैन सोनार की मदद से खोजबीन की गयी। खोजबीन के दौरान डैम के नीचे बड़े-बड़े चट्टान एवं कंक्रीट की दीवार मिले। बता दें कि गुरुवार से नौ सेना की टीम विमान की खोज में लगी हुई है। इधर, अभियान को लेकर चांडिल डैम में प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत एवं मजिस्ट्रेट के रूप में जलसंसाधन विभाग के कनीय अभियंता पाइकस टोप्पो मौजूद थे।
दिल्ली से डीजीसीए की टीम पहुंची चांडिल डैम :
चांडिल डैम में विमान हादसे में पायलट एवं ट्रेनी पायलट की मौत के मामले की जांच करने के लिए दिल्ली से डीजीसीए की टीम शुक्रवार को चांडिल पहुंची। बारिश के कारण टीम चांडिल डैम में नहीं जा सकी। डीजीसीएस की टीम शनिवार को जांच करने जायेगी। इधर, सोनारी एयरपोर्ट से चार सदस्यीय टीम भी जांच के लिए चांडिल डैम पहुंची, पर बारिश के कारण डैम में घटनास्थल पर नहीं जा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।