वार्ड 13 के निवासियों ने किया ननि के समक्ष प्रदर्शन
ननि कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते लोग आदित्यपुर। बिजली, पानी, सड़क और गन्दगी की समस्या से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वॉर्ड...

आदित्यपुर। बिजली, पानी, सड़क और गंदगी की समस्या से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 (सालडीह बस्ती) के निवासी परेशान हैं। वहीं, वार्ड क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक वार्ड क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। पानी के लिए अगर बस्ती का कोई व्यक्ति बोरिंग भी कराना चाहता है, तो उसे इसके लिए निगम से अनुमति लेनी पड़ती है। इससे नाराज बस्तीवासियों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। बस्तीवासियों का कहना था कि साफ-सफाई के नाम पर नगर निगम के द्वारा दोहन किया जा रहा है। पहले जहां 10 सफाई कर्मियों से साफ-सफाई का काम कराया जाता था, वहीं अब मात्र 2 कर्मियों के भरोसे काम चल रहा है। इस कारण नालियां और गलियां गंदगी से बजबजा रही हैं। लगभग 4 वर्ष पूर्व जिस सड़क का शिलान्यास हुआ था, अब तक उसका निर्माण नहीं हो पाया है।
वहीं, नगर निगम की पूर्व पार्षद नीलपद्मा विश्वास ने बताया कि अगर निगम द्वारा इस मामले में अविलंब पहल नहीं की गयी तो वैसी स्थिति में निगम के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।