रात साढ़े ग्यारह बजे डैम से विमान को जमीन पर उतारा गया
सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे विमान को चांडिल डैम से निकालकर उसे जमीन पर उतारा गया। तेज हवा व भारी बारिश के बीच नौ सेना की
चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम में क्रैश विमान को सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे निकाल लिया गया। तेज हवा व भारी बारिश के बीच नौसेना की टीम ने मलबे को डैम किनारे लाया, जिसके बाद हाइड्रा से जमीन पर उतारा। इस दौरान डीजीसीए, सोनारी एयरपोर्ट के स्टाफ एवं प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
नौसेना जिंदाबाद के लगे नारे : भारी बारिश के बावजूद आसपास के ग्रामीण भी विमान को देखने के लिए डैम किनारे डटे रहे। मंगलवार को डैम में क्रैश होने के बाद विमान पूरी तरह से क्ष्रतिग्रस्त हो गया था। विमान को जमीन पर लाते ही भारत माता की जय, नौसेना जिंदाबाद के लोगों ने नारे लगाये।
छह किमी दूर विमान को लाने में लगे साढ़े सात घंटे :
डैम के कोयलागढ़ से विमान को नौका विहार स्थल तक करीब छह किमी लाने में करीब साढ़े सात घंटे लग गये। रात्रि करीब साढ़े दस बजे बैलून के जरिये विमान को नौका विहार स्थल लाया गया। इसके बाद रात साढ़े ग्यारह बजे डैम से निकाल जमीन पर रखा गया। अब उसे उसे सोनारी एयरपोर्ट ले जाया जायेगा, जिसकी एंजेंसी जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।