Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsMini Liquor Factory Busted in Gamharia Huge Seizures by Excise Department

छोटा गम्हरिया में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

गम्हरिया में उत्पाद विभाग ने दो घरों में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 3400 लीटर स्प्रिट, नकली शराब के स्टीकर, नई ढक्कन और अन्य सामान बरामद किए गए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 11 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

गम्हरिया।गम्हरिया थानांतर्गत छोटा गम्हरिया के दो घरों में छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान विभाग ने यहां से दो ट्रक अवैध नकली शराब बनाने के समान बरामद किए हैं। इसमे 17 ड्रम में 3400 लीटर स्प्रिट, विदेशी शराब के नकली स्टीकर, हजारों की संख्या में नए ढक्कन, नकली शराब, क्यूआर कोड बनाने वाली मशीन एवं पैकिंग और सीलिंग करने की मशीन की जब्ती की है। जिन घरों में कार्रवाई की गई है उनमें एक घर के बाहर मीरा सदन एवं दूसरे घर के बाहर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आरएभी एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन झारखंड आईटीआई का बोर्ड लगा हुआ है। उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार इस तरह की छापामारी की जा रही है। यह करवाई आगे भी जारी रहेगी। उत्पात निरीक्षक ने मीरा सदन में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर को जांच के लिए जब्त किया है। वही मकान मालिक ने बताया कि उक्त कमरे को भाड़े पर दिया गया था। उसमे नकली शराब का कारोबार चल रहा था इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उत्पाद निरीक्षक ने मकान मालिक को किरायेदार का आधार कार्ड एवं रेंट एग्रीमेंट जमा करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें