समिति ने बापू को किया नमन, बापू के आदर्शो को अपनाने का लिया संकल्प
चांडिल डैम में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। सदस्यों ने गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने...
चांडिल। चांडिल डैम स्थित नौका विहार में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा की महात्मा गांधी की आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर नारायण गोप के नेतृत्व में चांडिल डैम के नौका विहार स्थल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर श्यामल माडी, वासुदेव आदित्यदेव, घनश्याम, अकलू धीवर, बिंदा रजवार,भजन गोप,चंदन कुम्हार,कार्तिक महतो,विश्वजीत महतो,ईश्वर गोप आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।