कांड्रा का सुप्रसिद्ध रावण दहन पर लग सकता है ग्रहण, क्या लोग होंगे निराश
कांड्रा में रावण दहन पर इस वर्ष ग्रहण लग सकता है क्योंकि कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे व्यक्तिगत कारणों से इस बार सक्रिय नहीं रहेंगे। इससे रावण दहन की परंपरा पर...
गम्हरिया।विगत कई दशकों से कांड्रा में रावण दहन पर इस वर्ष ग्रहण लग सकता है। कांड्रा में होने वाला रावण दहन अपना एक विशेष स्थान रखता है जो काफी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाता है। कांड्रा ही नहीं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी विजयदशमी के दिन रावण दहन देखने आते हैं और पूरी रात कांड्रा में ही बिताते हैं। इस वर्ष रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से इस वर्ष रावण दहन में मैं सक्रिय नहीं रहूँगा। यदि कोई इच्छुक हो तो आगे बढ़े और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। लाल बाबू महतो के प्रतिनिधित्व में चलने वाली कमेटी प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ विशेष मनोरंजन लेकर आती रही है। कई दशकों पूर्व शुरू हुई यह परंपरा कालांतर में काफी उत्कृष्ट आयोजन करने लगी है। लोगों के मनोरंजन एवं उनकी सुरक्षा का उचित ध्यान रखा जाना लाल बाबू महतो की अध्यक्षता की एक विशेष पहचान है। इस वर्ष अध्यक्ष लालबाबू महतो के इस्तीफा देने से यह संशय की स्थिति बनी हुई है कि क्या रावण दहन हो पाएगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।