Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरJamshedpur Training Plane Crashes in Chandil Dam NDRF Recovers Pilot s Body

लापता विमान के ट्रेनी पायलट का शव तीसरे दिन मिला,दुसरे शव की खोज जारी

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियशन का ट्रेनी विमान चांडिल डैम में क्रैश हो गया। एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव बरामद किया। शव की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 22 Aug 2024 10:52 AM
share Share

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट एवियशन का ट्रेनी टू सीटर विमान के चांडिल डैम में गिर कर क्रैश होने की संभावना को देखते हुए बुधवार की सुबह 10 बजे रांची से आए एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम चांडिल डैम में खोजबीन शुरू किया था । गुरूवार को पुन: फिर से एनडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया जिसके कुछ समय बाद ही ट्रेनी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव बरामद कर लिया गया । ट्रेनी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का शव डैम के पानी में झाड़ियों के बीच मिला। शव की शिनाख्त शर्ट में लगे नाम वाले बैच से हुई है। प्रसाशन ने पुष्टि की है शव ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दता का ही है। प्रशासन ने बताया कि दुसरे पायलट शत्रुध्न की खोज जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें