Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरIndian Navy Locates Missing Two-Seater Plane in Chandil Dam

छठे दिन चांडिल डैम में मिला विमान का पता, नौ सेना ने ढूंढ निकाला

नौ सेना ने रविवार को चांडिल डैम में मंगलवार को लापता हुए टू सीटर विमान को ढूंढ निकाला। अभियान के दौरान विमान का एक टुकड़ा भी मिला। पटना के पायलट और ट्रेनी पायलट की मौत हो गई थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 25 Aug 2024 11:36 AM
share Share

चांडिल। जमशेदपुर के सोनारी से मंगलवार को लापता हुए टू सीटर विमान का नौ सेना ने रविवार को ढूंढ निकाला। रविवार को नौ सेना की टीम विमान की तलाश में चांडिल डैम के लिए रवाना हुआ। अभियान के दौरान दोपहर बाद नौ सेना ने चांडिल डैम के नौका विहार से करीब सात किलोमीटर दूर वनडीह और कोयलागढ़ा के बीच चांडिल डैम में खोज निकाला। नौ सेना ने विमान के एक टुकड़ा भी बरामद किया है। नौ सेना ने जिस जगह पर विमान मिला है उसे चिन्हित कर रही है। संभवतः विमान को चांडिल डैम से कल निकाला जाएगा। बता दे कि मंगलवार को चांडिल डैम में विमान के क्रैश होने से पटना के रहने वाले पायलट जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट शुभरोजित दत्ता की मौत हो गई थी। गुरुवार को दोनों के शव को निकाला गया था।लेकिन विमान का कोई सुराग नहीं मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें