रेलवे की जमीन पर बने 30 अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। रेलवे विभाग ने 30 अवैध निर्माण, जिसमें कच्चे मकान और होटल शामिल थे, ध्वस्त किए। स्टेशन में विस्तार कार्य के चलते अतिक्रमण हटाने का...
गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास रेल की जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया। विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेल की जमीन पर बने करीब 30 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसमें कच्चा मकान, होटल, झोपड़ीनुमा दुकान आदि शामिल थे।
जानकारी के अनुसार गम्हरिया स्टेशन में विस्तारीकरण का काम शुरू होने वाला है, लेकिन रेलवे की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की वजह से योजना में बाधा आ रही है। इसे लेकर छठ पूजा से पूर्व ही अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गयी। लगातार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार को अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई की गयी। दोपहर लगभग 12.30 से 4.30 बजे तक चली कार्रवाई में अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया।
एक और बस्ती को खाली करने का नोटिस : बताया जाता है कि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच एक अन्य बस्ती को भी नोटिस देकर खाली करने का आदेश दिया है। क्योंकि थर्ड लाइन के विस्तार के साथ अन्य निर्माण कार्य उक्त स्थल पर होना है। एक जगह लाइन को घेरने के लिए दीवार बनाने की तैयारी है। इससे भी बस्ती के घर उजड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।