एचएलएम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाले को दो लाख
चांडिल के धातकीडीह में 6 एवं 7 अक्टुबर को एचएलएम ट्रॉफी सीजन-3 का आगाज होगा। 6 अक्टुबर कोजनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक
चांडिल,संवाददाता। चांडिल के धातकीडीह में 6 एवं 7 अक्तूबर को एचएलएम ट्रॉफी सीजन-3 का आगाज होगा। 6 अक्तूबर को जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले इस खेल महाकुंभ में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को दो लाख रुपये नगद एवं उप विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये नगद दिया जायेगा। पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य से सम्मानित नेशनल आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी। उनके साथ पद्मश्री छूटनी महतो भी मौजूद रहेंगी। 7 अक्तूबर को एचएलएम ट्रॉफी का फाइनल होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मौजूद होंगे। इसके अलावा रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो आदि शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।