कांड्रा में महासप्तमी पर पूजा पंडालों के पट खुले, भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
कांड्रा में दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महासप्तमी के दिन भक्तों ने पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा की। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जल लाकर मां का आवाहन किया। पूरे क्षेत्र में...
गम्हरिया।कांड्रा में दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर हर जगह काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है। कांड्रा में महासप्तमी के मौके पर गुरुवार को पूजा पंडालों के पट खुल गए हैं। भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना आरंभ कर दी है। श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी पूजा पंडाल से महासप्तमी के दिन भक्तों ने माथे पर कलश रख कर जलाशय से जल लाकर मां का आवाहन किया और मां भगवती के चरणों में अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की। इस दौरान ढाकी और मंजीरे की धुन पर भक्तजन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के जयकारे लगाते रहे। पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति का माहौल है। पूरा कांड्रा महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के जय घोष से गूंज उठा है। वातावरण भक्तिमय हो गया है। कलश यात्रा के दौरान लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं ने महा सप्तमी की पूजा कर मां से सुख समृद्धि एवं घर में खुशहाली की कामना की। कलश यात्रा का नेतृत्व श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने किया। मुंडा ने बताया की 1951 से कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। तब से लेकर आज तक कांड्रा के ग्रामीण एकजुट होकर मां दुर्गा की पूजा हर साल विधि पूर्वक करते हैं। वही कलश यात्रा में सदस्यों में साई राव,अजित सेन,साकेत मिश्रा,अंकित शर्मा,सूरज मंडल,अनिकेत सिंह,सौरव सिंगा,जॉय सरकार,कपीस सिंह,सुभम दे,रितिज्ञ कुमार, केशव मिश्रा,विक्की सिंह,देवजीत दास,विकाश एवं कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।