कुपोषण को दूर भगाने 21 तक वृद्धि निगरानी सप्ताह मनाने का निर्णय
कुपोषण को दूर भगाने 21 तक वृद्धि निगरानी सप्ताह मनाने का निर्णय गम्हरिया।

गम्हरिया। जिले से कुपोषण दूर करने के लिए आईसीडीएस ने 21 जून तक वृद्धि निगरानी सप्ताह मनाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि की निगरानी की जानी है। इसके तहत छोटा गम्हरिया आंगनबाड़ी केंद्र में 6 वर्ष तक के कई बच्चों के वजन एवं ऊंचाई की जांच की गयी। बताया गया कि जांच के क्रम में अति कुपोषित बच्चे जिन्हें पोषण के साथ चिकित्सा की भी आवश्यकता है, उन्हें एमटीसी भेजा जाएगा। अन्य कुपोषित बच्चों के माता-पिता एवं देखभालकर्ता को आहार विविधता, उच्च ऊर्जा युक्त भोजन, व्यतिगत स्वच्छता पर परामर्श एवं स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।