ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले के खिलाफ को-ऑपरेटिव बैंक ने शुरू की कार्रवाई
गम्हरिया में को-ऑपरेटिव बैंक ने ऋण न चुकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। बैंक ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर ऋणधारकों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लोन राशि जमा करने का निर्देश दिया...
गम्हरिया, संवाददाता। ऋण लेकर नहीं चुकाने वालों के खिलाफ को-ऑपरेटिव बैंक ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक रंजन रॉय चौधरी के नेतृत्व में बैंककर्मियों द्वारा मोहनपुर, बलरामपुर, सातबहिनी, शांतिनगर, टायो कॉलोनी, रापचा में अभियान चलाकर ऋणधारकों को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए उन्हें वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के तहत स्वतः लोन राशि जमा कर देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, निर्धारित समय के अंदर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। शाखा प्रबंधक चौधरी ने बताया कि बैंक के करीब दो सौ ऋणधारकों में एक करोड़ रुपये तक की राशि बकाया है। इसमें अधिकतम 14 लाख व न्यूनतम 20 हजार की राशि है। उनकी सूची तैयार कर ली गयी है। कई बार आग्रह किये जाने के बाद भी ऋणधारकों द्वारा करीब पांच वर्ष से लोन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वसूली टीम में शाखा सहायक चैतन्य स्वर्णकार, जेएसएलपीएस की त्रिशल्या रॉय व चाईबासा से पहुंचे पुलिस प्रशासन के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।