तीन दिन बाद चांडिल डैम में बोटिंग शुरू
जमशेदपुर के सोनारी से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में विमान के क्रैश होने की घटना के तीन दिन बाद शनिवार को चांडिल डैम में पुन: बोटिंग सेवा शुरू हुई। पर्यटकों की संख्या कम थी लेकिन होटल संचालकों में...
जमशेदपुर के सोनारी से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में विमान के क्रैश होने की घटना के तीन दिन बाद शनिवार को चांडिल डैम में पुन: बोटिंग सेवा शुरू हुई। हालांकि,शनिवार को पहले की अपेक्षा बोटिंग करने वाले पर्यटकों की संख्या कम थी। डैम में पहुंचे पर्यटकों के बीच विमान हादसे की चर्चा होती रही। बता दें की विमान हादसे के बाद प्रशासन ने बुधवार से चांडिल डैम में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी थी। इधर, पर्यटकों के फिर से चांडिल डैम आने से डैम स्थित होटल संचालकों में खुशी देखी जा रही है। नौका विहार समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने उम्मीद जताया कि रविवार से और भी ज्यादा पर्यटक चांडिल डैम पहुंचेंगे तथा डैम फिर से गुलजार होगा।
फोटो न0 9: चांडिल डैम में बोटिंग करते पर्यटक
फोटो न0 10: चांडिल डैम में बोटिंग करते पर्यटक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।