बुनियादी साक्षरता एवं संस्थात्मक आकलन परीक्षा आज
गम्हरिया में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 2024-25 के तहत 22 सितंबर को 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर वयस्कों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संस्थात्मक आकलन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में दो...
गम्हरिया। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 2024_25 के तहत 22 सितंबर को 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर वयस्क महिला-पुरूषों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संस्थात्मक आकलन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए गम्हरिया प्रखंड में 13 केंद्र बनाये गये है, जिसमें दो हजार वयस्क परीक्षार्थी शामिल होंगे। साथ ही केंद्राधीक्षक, प्रभारी केंद्राधीक्षक व वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बीइइओ सुब्रता महतो ने बताया कि आकलन परीक्षा के लिए उमवि दुग्धा, रोड नं चार, हुड़ांग, बीरबांस, रांगामाटिया, बड़ाकांकड़ा, मवि उपरबेड़ा, अभ्यास बालिका, कुलूपटांगा, जयकान, नारायणपुर, प्रावि सालमपाथर, उउवि डुडरा को केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।