आदित्यपुर: सात स्थानों पर लगेंगे ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल
आदित्यपुर और गम्हरिया में जाम की समस्या को हल करने के लिए सात स्थानों पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। ये सिग्नल जर्मनी की कंपनी द्वारा लगाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक पुलिस का काम आसान होगा। सिग्नल...
आदित्यपुर, संवाददाता। जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया वासियों को जल्द जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए आदित्यपुर से गम्हरिया तक भीड़भाड़ वाले सात स्थानों को ऑटोमैटिक विद्युत ट्रैफिक सिग्नल से लैस किया जाएगा। सिग्नल जर्मनी की कंपनी जेडएफ द्वारा डेढ़ करोड़ से जिला यातायात विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है।
कंपनी के मैनेजर एडमिन, सुरक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत मंगलवार को आकाशवाणी चौक से की जाएगी। सिग्नल पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। वर्तमान में आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस को तैनात कर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया जाता है। ट्रैफिक सिग्नल लगने से ट्रैफिक पुलिस इन कार्यों से मुक्त रहेगी। वहीं, रेड लाइट क्रॉस करनेवालों पर पुलिस फाइन कर सकेगी।
गौरतलब है कि आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक मुख्य मार्ग पर लगातार भीड़ बढ़ रही है। इस कारण हर मोड़ पर दो-दो आरक्षी को प्रतिनियुक्त किया है। ट्रैफिक सिग्नल लगने से पुलिस बल दूसरे कार्यों में लगेंगे और यातायात व्यवस्था भी सुगम होगा।
सात स्थानों पर लगेंगे सिग्नल :
आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब, एनआईटी मोड़, टोलब्रिज तथा गम्हरिया थाना मोड़ के पास दुर्गापूजा के पहले ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा।
जमशेदपुर की तर्ज पर फोरवे होगा सिग्नल : जमशेदपुर की तर्ज पर सिग्नल फोरवे होगा। इसमें चारों ओर आने-जाने के लिए सिग्नल रहेगा। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा, और सोलर और बिजली से 24 घंटे सुचारू रहेगा। चेन्नई की एजेंसी इस योजना का काम कर रही है।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सिग्नल सीएसआर के तहत जर्मनी की कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। आदित्यपुर क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था पर भार बढ़ रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन की मदद लेकर कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है।
मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।