अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता गम्हरिया का अमित
गम्हरिया के अमित कुमार झा ने तीसरे अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कुमिते पच्चीस वर्षीय कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर को मुंबई में हुई, जिसमें...
गम्हरिया।तीसरे अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कुमिते पच्चीस वर्षीय कैटेगरी में गम्हरिया का अमित कुमार झा ने स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मुंबई स्थित अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 सितंबर को कॉम्बैट मार्टियल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश - विदेश के प्रख्यात खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय रेफरी के पैनल ने हिस्सेदारी ली थी। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, फिलिपिंस, यूएसए आदि देशों के जाने-माने खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर राज नेताओं और सुप्रसिद्ध सेल्फ डिफेंस दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। गौरतलब है कि अमित कुमार झा, गम्हरिया निवासी यंत्रनाथ मिश्रा के छोटे पुत्र हैं। वह बचपन से ही विभिन्न जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक मेडल जीतकर ख्याति अर्जित कर चुके हैं। वर्तमान में गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्कूल में सीनियर कराटे कोच के रूप में कार्यरत है। इसके साथ ही राष्ट्रीय फेडरेशन यूनियन शोतोकान कराटे एसोसिएशन - भारत के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।