Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरAICTE Organizes Faculty Development Program on Universal Human Values at Government Women s Polytechnic in Gamharia

यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू विषय पर फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

नई दिल्ली स्थित एआईसीटीआई द्वारा गम्हरिया में तीन दिवसीय 'यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू' फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। टाटा स्टील के अमित राय ने उद्घाटन किया। उन्होंने मानव मूल्यों की महत्वता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 24 Aug 2024 11:32 PM
share Share

एआईसीटीआई नई दिल्ली के तत्वावधान में गम्हरिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में 'यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू' विषय पर तीन दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बीते गुरुवार को प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के मशीन और एथिक्स काउंसलर हेड अमित राय ने किया। उन्होंने कहा कि हम और हमारा समाज तीव्र गति से विकास कर रहा है, किंतु दुर्भाग्य है कि उत्तरोत्तर मानव मानवीय मूल्यों से दूर होता जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित एआईसीटीआई के रिसोर्स पर्सन सदस्य डॉ0 दिलीप देवनाथ, ऑब्जर्वर डॉ. शांति गोपाल, सब फैसिलेटर डॉ. पंकज कुमार उपस्थित थे। शनिवार को समापन समारोह पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम झारखंड राज्य के किसी भी सरकारी पॉलिटेक्निक में संभवत पहली बार आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानवीय मूल्यों की जरूरत आवश्यक हो गया है। इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक गम्हरिया, धनबाद, कोडरमा, चांडिल, बहरागोड़ा आदि संस्थानों से कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें