Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरAdityapur RJD Leader to Resign as State General Secretary After Key Meeting on 22nd September

झारखंड राजद से नाराज पुरेंद्र छोड़ेंगे प्रदेश राजद महासचिव का पद, जाने क्या है मामला

आदित्यपुर में राजद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह 22 सितंबर को बैठक करेंगे, जिसमें वे प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा देने पर विचार करेंगे। वे महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 19 Sep 2024 11:54 AM
share Share

आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव अपने समर्थको की उपस्थिति में राजद के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो के साथ आगामी 22 सितंबर की सुबह 11:30 बजे आदित्यपुर-2 स्थित कल्याण कुंज सभागार में बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद पुरेंद्र अपने समर्थकों से परामर्श लेकर राजद के प्रदेश महासचिव के पद को छोड़ने का निर्णय लेंगे। लेकिन सरायकेला विधानसभा की सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने को ताकत खोलेंगे। गौरलतलब है की बीते दिनों पुरेंद्र नारायण सिंह ने जमशेदपुर प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिए थे। पुरेंद्र झारखंड राजद की कार्यशैली से खासे नाराज है। इसलिए अब सभी पदों से त्यागपत्र देकर राजद का सिपाही हैं अपने समर्थकों के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा की 22 को आयोजित बैठक में चुनाव से पूर्व संगठन को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में सरायकेला विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा की अपने समर्थको से विचार विमर्श कर राजद के प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। लेकिन राजद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव के एक सक्रिय सिपाही के रूप में विशेष कर सरायकेला विधानसभा सीट, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरी ताकत झोंक देंगे। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि वे शीघ्र ही जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अपने समर्थको और सक्रिय राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख