Hindi Newsझारखंड न्यूज़3 thousand jawans deployed from ranchi airport to bit due to president draupadi murmu visit

रांची एयरपोर्ट से बीआईटी कैंपस तक बढ़ी सुरक्षा, 3 हजार जवान तैनात, क्या है वजह

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को रांची आएंगी। उनकी विजिट को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट से लेकर बीआईटी मेसरा कैंपस तक तीन हजार फोर्स की तैनाती की गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 14 Feb 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
रांची एयरपोर्ट से बीआईटी कैंपस तक बढ़ी सुरक्षा, 3 हजार जवान तैनात, क्या है वजह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को रांची आएंगी। इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट से लेकर बीआईटी मेसरा कैंपस तक तीन हजार फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, जैप, आईआरबी, सीआरपीएफ के अलावा जिला बल शामिल है। इसके अलावा दस आईपीएस, डीएसपी और थानेदार को अलग से तैनात किया गया है। इस रास्ते पर आज लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिलेगा। राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के बाद लोगों को डायवर्जन से राहत मिलेगी।

राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां हर दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा पूरी सुरक्षा व्यवस्था की खुद मानेट्रिंग करेंगे। बताया गया कि राष्ट्रपति के रांची आगमन के दौरान 14 और 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। राष्ट्रपति 14 फरवरी को एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होते हुए राजभवन पहुंचेंगी। इस दौरान ट्रैफिक एक घंटे पहले रोक दिया जाएगा। ट्रैफिक की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। काफिले के आगे बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक को धीरे-धीरे खोला जाएगा। इसके बाद आम लोगों को आने में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सुरक्षा चाक-चौबंद, एयरपोर्ट से बीआईटी मेसरा तक नो फ्लाई जोन

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 14 और 15 फरवरी को कई इलाकों को नो फ्लाई जोन बनाया गया है। 14 फरवरी को एयरपोर्ट से हिनू चौक, अरगोड़ा चौक, राजभवन और 15 फरवरी को राजभवन से कांके रोड होते हुए रिंग रोड से नेवरी गोलचक्कर और बीआईटी मेसरा तक 200 मीटर के दायरे में ड्रोन, पाराग्लाईडिंग और हॉट एयर बैलून के उड़ाने पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने आदेश जारी किया है। यह रोक 14 फरवरी की सुबह पांच बजे से 15 फरवरी के रात 11 बजे तक लागू रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें