Hindi Newsझारखंड न्यूज़26 lakh people will get home six Vande Bharats to jharkhand pm narendra modi program in jamshedpur

PM मोदी आज झारखंड से 26 लाख लोगों का कराएंगे ऑनलाइन गृह प्रवेश, राज्य को 6 वंदे भारत की सौगात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे चार लाभुकों को सांकेतिक रूप से उनके घर की चाबी सौंपेंगे। वे पीएम आवास प्लस 2024 ऐप भी लॉन्च करेंगे।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 15 Sep 2024 01:00 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से देश के 26 लाख पीएम आवास के लाभुकों को ऑनलाइन गृह प्रवेश कराएंगे। इनमें झारखंड समेत 14 राज्यों के लाभुक शामिल हैं। इसके साथ ही 10 लाख पीएम आवास के लाभुकों को पहली किस्त भी जारी करेंगे। झारखंड में रांची समेत कई जिलों के लाभुक इस योजना से लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री रेलवे की 660 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास के अलावा छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम आवास प्लस 2024 ऐप भी करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे चार लाभुकों को सांकेतिक रूप से उनके घर की चाबी सौंपेंगे। वे पीएम आवास प्लस 2024 ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके माध्यम से छूटे लोगों का सर्वे कर उन्हें पीएम आवास योजना से जोड़ा जाएगा। पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के परिचालन दिशा-निर्देशों को भी लॉन्च करेंगे। योजना पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी। कार्यक्रम टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह 10.40 बजे से होगा। झारखंड के 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र पीएम झारखंड के करीब 20 हजार लाभुकों में पीएम आवास का स्वीकृति पत्र बांटेंगे।

टाटानगर-पटना समेत 6 वंदे भारत को भी हरी झंडी

प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के दौरान छह वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ करेंगे। इनमें टाटानगर-पटना, बरहमपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा ट्रेन शामिल है। इनमें से दो ट्रेनें तो सीधे टाटानगर से जुड़ी हैं, जबकि एक टाटानगर होकर गुजरेगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़िए- घाटी में अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर जम्मू-कश्मीर को देश का सुरक्षित और समृद्ध हिस्सा बनाएंगे। डोडा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने 45 मिनट के भाषण में परिवारवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख