Hindi Newsझारखंड न्यूज़2500 flats will allotted under pm awas yojana in jamshedpur jharkhand

जमशेदपुर में बांटे जाएंगे 2500 से ज्यादा फ्लैट, पीएम आवास योजना का कब होगा आवंटन

झारखंड के जमशेदपुर में पीएम आवास योजना के तहत 2500 लोगों को फ्लैट बांटा जाएगा। इस योजना में लोगों को 9 हजार से ज्यादा घर बनाने का वादा किया गया था।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में बांटे जाएंगे 2500 से ज्यादा फ्लैट, पीएम आवास योजना का कब होगा आवंटन

जमशेदपुर में पीएम आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में फ्लैट बांटे जाएंगे। यहां के बिरसानगर के ब्लॉक संख्या 8 और 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बन रहे जी प्लस 8 मॉडल फ्लैट का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। ब्लॉक-8 में 184 लाभुकों और ब्लॉक-23 में 227 लाभुकों ने आवंटन के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। अब कुल 2461 लोगों को जल्द ही आवास आवंटित किए जाएंगे।

फ्लैट आवंटन का कार्यक्रम जून के आखिरी सप्ताह तक तय हो जाएगा। सिदगोड़ा टाउन हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को फ्लैट की चाबियां सौंपने की तैयारी की जा रही है। नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएसी कमांड क्षेत्र में बागुनहातु और बिरसानगर में बड़े पैमाने पर जी प्लस 8 मॉडल के बहुमंजिला भवनों का निर्माण हो रहा है, जिसका उद्देश्य लगभग 11 हजार जरूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध कराना है। यह परियोजना पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, जिसके तहत बिरसानगर में 9592 पक्के मकानों के निर्माण की योजना बनी थी।

देरी पर आपत्ति जताई थी

हाल ही में जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और जेएनएसी, जुडको और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

ऋण प्रक्रिया को सरल बनाएं

सांसद ने ऋण प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को सरल करने की भी आवश्यकता बताई और कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के संकल्प पर काम कर रही है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण योजना की रफ्तार धीमी हुई है।

जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना में दो ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मामूली निर्माण बाकी है, जिसे एकाध सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। विशेष कार्यक्रम की तिथि तय कर लाभुकों को चाबी सौंप दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें